जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! ओतारी शक्तियां भूमण्डल पर क्यों आती हैं ?

Question:- Swami Ji ! Otaaree Shaktiyaan Bhoomandal Par Kyon Aatee Hain ?...?

उत्तर: जब ससार में पाप बहुत बढ़ जाता है, नर-नारी, बच्चे-बच्चियाँ अनैतिक कर्म करने लगते हैं, घर की बाहर की सारी मर्यादायें टूटने लगती हैं, लोग ईश्वर की तरफ से विमुख होने लगते हैं और अधर्म का रास्ता अपना लेते हैं तब ऊपर के मण्डलों से एक जीवात्मा ईश्वरीय बोध में यहाँ भेजी जाती है । वो काल का रूप होती है । ऐसी शक्तियों का काम अधर्मियों का विनाश करना और धर्म की पुन: स्थापना करना होता है । इसी काम के लिए त्रेता में राम और द्वापर में कृष्ण भेजे गए थे ।

इन्हें जीव को मुक्ति और मोक्ष देने का अधिकार नहीं था । ऐसी शक्तियों से जो जीव प्यार करते हैं उन्हें भौतिक लाभ तो मिल जाता है किन्तु आत्म कल्याण नहीं हो सकता | ऊंधव कृष्ण के बड़े प्रेमी थे और बराबर साथ रहते थे । जो कृष्ण ने कहा उनकी आज्ञा पालन किया | जब कृष्ण के जाने का समय आया तो ऊधव ने कहा कि भगवान मुझे भी अपने धाम ले चलिए तो उन्होंने कहा कि तुम्हें योग करना होगा ।

मुक्ति मोक्ष ऐसे नहीं मिला करती । ऊधो रो पड़े और बोले कि आप ने पहले नही बताया अब तो मैं बूढ़ा हो चला हूँ योग और तप कैसे करूँगा । कहने का मतलब ये है कि कृष्ण ने कहा अगर तुम्हें मोक्ष और मुक्ति को पाना है तो सन्तों के पास जाओ । मुक्ति और मौक्ष उन्हीं के अधीन है । उनके द्वारा जीव सहज ही मैं मुक्ति और मोक्ष को प्राप्त कर सकता है |

Swami ji! Why do Otari powers come to earth?

Answer: When sin increases a lot in the world, men, women, children and girls start doing immoral activities, all the norms outside the house start breaking, people start turning away from God and adopt the path of unrighteousness. Then a soul from the upper regions is sent here in divine realization. She is the form of time. The job of such powers is to destroy the unrighteous and re-establish religion. For this purpose, Ram was sent in Treta and Krishna was sent in Dwapar.

They did not have the right to give liberation and salvation to living beings. The living beings who love such powers get material benefits but cannot attain self-welfare. Undhav was a great lover of Krishna and lived together regularly. I obeyed whatever Krishna said. When the time came for Krishna to leave, Udhav said that Lord, please take me to your abode, then he said that you will have to do yoga.

Salvation does not come like this. Udho cried and said that you did not tell me earlier, now that I have grown old, how will I do yoga and penance. What this means is that Krishna said that if you want to attain salvation and liberation then go to the saints. Liberation and salvation are under them only. Through them the living being can easily attain liberation and salvation.