जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! शराब और मांस का क्या गुण-अवगुण है?

Question:- Swami Ji ! Sharaab Aur Maans Ka Kya Gun-Avagun Hai?...?

उत्तर:- शराब का असर ये है किःकह मांस मांगती है और मांस शराब दोनों का प्रभाव होता है कि मन चंचल हो जाता है, इन्द्रियां काबू में नहीं रहतीं। पर स्त्रियों की तरफ वासनाएं जाग जाती हैं | फिर जीवन हिंसा का पाप अलग लगता है। मांस का एक टुकड़ा भी खा लिया तो मरने के बाद निश्चित नर्क में जाना पड़ेगा जहाँ युगों-युगों तक आत्मायें मारी काटी जाती हैं। लाखों मील तक उनकी चिग्घाड़ जाती है मगर कोई बचाने वाला नहीं । वहां आत्माओं का लिंग शरीर होता है और यमदूत भी लिंग शरीर में होते हैं ।

Question:- Swami ji! What are the merits and demerits of alcohol and meat?

Answer:- The effect of alcohol is that it demands flesh and the effect of both flesh and alcohol is that the mind becomes restless and the senses do not remain under control. But lusts awaken towards women. Then the sin of violence in life seems different. If you eat even a piece of meat, after death you will definitely have to go to hell where souls are killed for ages. Their plight goes on for millions of miles but there is no one to save them. There the souls have a phallic body and the Yamdoots are also in the phallic body.