जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! शब्द-धुन क्या चीज है ?

Question:- Swami Ji Shavd Dhun Kya Cheez Hai...?

उत्तर - शब्द-धुन कहते हैं आवाज को, वाणी को, नाम को, आकाशवाणी को, कलमा को, आयतों को, आसमानी आवाज को । परमातमा के अनन्त शब्द-भण्डार से निकली हुई लहर को शब्द-धुन कहते हैं । यह शब्द- धुन हर इन्सान के अन्दर मौजूद है । यह इन्सान की बनाई हुई चीज नहीं है बल्कि यह कुदरती तौर पर हर घर में बज रही है |

इसको न हम बदल सकते हैं न सुधार सकते हैं, न बढ़ा सकते हैं ओर न ही घटा सकते हैं । इसी शंब्द-घुन को ईसा मसीह ने WORD कहा | उन्होंने कहा कि "WORD IS GOD AND GOD IS WORD अर्थात नाम यीन आवाज ही परमात्मा है और परमात्मा ही नाम है।

इस लहर यानी शब्द-धुन के एक सिरे पर परमात्मा है और दूसरे सिरे पर जीवात्मा है । इस प्रकार यह लहर इन दोनों को जोड़ने में कड़ी का काम करती है । इस लहर द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन और उसके सम्पूर्ण अस्तित्व की सम्हाल हो रही है । सन्तमत की साधना करा इस शब्दघुन को पकड़ा जाता है फिर परमात्मा का साक्षात्मकार होता है ।


Question:- Swami ji! What is word-tune?

Answer - Shabd-Dhun is called voice, speech, name, Akashvani, Kalma, verses, heavenly voice. The wave emanating from God s infinite vocabulary is called Shabd-Dhun. This sound-tune is present within every human being. This is not a man made thing but it is playing naturally in every house.

We can neither change it nor improve it, nor can we increase nor decrease it. Jesus Christ called this word-mite as WORD. He said that “WORD IS GOD AND GOD IS WORD, that is, name or voice is God and God is name.

At one end of this wave i.e. sound-tune is God and at the other end is the living soul. In this way, this wave acts as a link to connect these two. Every person s life and his entire existence is being taken care of by this wave. This word mite is caught by doing the practice of Santmat and then God is realized.