जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! भजन में मुझे शब्द सुनाई नहीं देता, दया. कीजिए ?

Question:- Swami ji ! I can't hear the word in the hymn, mercy. Do it?...?

उत्तर - जब एकाग्रता आएगी तभी शब्द सुनाई देगा । मन के एकाग्र होने से शब्द रपप्ट सुनाई देने लगेगा । जो अनपढ़ और सीधे साधे स्वभाव के हैं वो सीधे निशाने पर जैसा बताया गया है बैठ जाते हैं तो उन्हें अनुभव होने लगता है । अन्तर में प्रकाश भी दिखाई देता है और नाम भी सुनाई पड़ता है |

पहले ध्यान को तीसरे तिल में सुमिरन के द्वारा टिकाओ तब धीरे-धीरे शरीर पैरों की तरफ से सुन्न होना शुरू हो जाएगा | अगर पैर और बाहें सुनन नहीं होती तो इसका अर्थ ये है कि मन बाहर भटक रहा है निशाने पर नहीं है । मन को स्थिर करो | तुम. भजन में कम समय देते हो और इसके अलावा जब भजन में बैठते हो तो उस वक्त मन पर चिन्ता का बोझ रहता है । नियमित समय पर रोज भजन में बैठो। सही तरीके से काम करोगे तो शब्द सुनाई देगा, आनन्द आएगा |