जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! ध्यान पर जब बैठती हूँ तो थोड़ी देर बाद शरीर सुनन होने लगता है और लगता है क्या करूँ ?

Question:- Swami ji ! When I sit for meditation, after a while my body starts feeling numb and I wonder what to do?...?

उत्तर - जीवात्मा की चेतना धारा रोम-रोम में समाई हुई है और ध्यान भजन के वक्त इसका धीरे-धीरे सिमटाव होता है । जब सिमटाव होता है तब शरीर सुन्न होने लगता है । इसमें घबड़ाना नहीं चाहिए । इसमें लगातार अभ्यास और दूढ़ संकल्प की जरूरत है । अगर एक घण्टे बैठने का विचार किया है तो समय पूरा होने पर ही उठो । सन्त-मत की साधना में जीते जी मरना होता है । एक बार जड़-चेतना की गांठ जो आंखों के ऊपर बंधी है वो खुल गई तो मोत का खौफ खतम हो जाता है । जब चाहे आत्मा शरीर को छोड़ दे और दैविक मण्डलों की सफर करे आनन्द ले और फिर वापस शरीर में आ जाय। इस प्रारम्भिक साधना में थोड़ी कठिनाई होती है और इसमें धीरज और लगन की जरूरत है | सत्संग बहुत जरूरी है । सत्संग मिलता रहेगा तो भजन में तरक्की होगी । साथ ही गुरू के प्रति प्रेम बढ़ेगा।