जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! मन सदा गुमराह करता रहता है कैसे बचा जाय ?

Question:- swami ji ! man sada gumaraah karata rahata hai kaise bacha jaay ?...?

उत्तर - मन का काम ही है जीव को गुमराह करना । मन की डोरी माया के हाथ में और जब चाहें तब इसको डोरी हिलाकर नचा देती है भ्रमित कर देती है | गुरु के वचन याद रहें तब इसका जोर नहीं चलता फिर भी मन अपनी पूरी कोशिश करता है कि जीवात्मा को भ्रम में डाले रहे और भजन से दूर रखे । जो लोग ध्यान करते हैं और ऊपर की चढ़ाई होने लगती हैं तब मन की शक्ति घटती जाती है ।

लेकिन इसकी चाल इतनी सूक्ष्म है कि बड़े-बड़े ऋषियों मुनियों पीर पैगम्बरों ने अपनी इच्छा से खुशी-खुशी अपने आप को इसके सुपूर्त कर दिया और इसके इशारों पर नाचते रहे । यह कभी-कभी सत्संगी को गुरु से भी विमुख कर देता है | ऐसा बुरे कर्मों के असर के कारण होता है | जब कर्मों का चक्र खत्म हो जाता है तब यह फिर जाग्रत होता है ।

तुम गुरु के वचनों को बराबर याद करते रहो और मन की निगरानी करते रहो साथ ही भजन करोगे तो शब्द को सुनकर यह धीरे-धीरे काबू में आने लगता है | मन भजन से ही वश में होगा |

Swami ji! The mind always misleads, how to be saved?

Answer: The work of the mind is to mislead the living being. The string of the mind is in the hands of Maya and whenever she wants, she makes it dance by shaking the string and confuses. When Guru s words are remembered, its force does not work, yet the mind tries its best to keep the soul in confusion and keep it away from bhajan. When people meditate and start climbing upward, the power of the mind decreases.

But its movements are so subtle that great sages, sages and prophets willingly surrendered themselves to it and kept dancing to its tunes. This sometimes turns the satsangi away from the Guru also. This happens due to the effect of bad deeds. It awakens again when the cycle of karma ends.

If you keep remembering the Guru s words regularly and keep monitoring the mind and also do bhajan, then after listening to the words, it gradually starts coming under control. The mind will be controlled only by bhajan.