जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! सत्संगी हो या गैर सत्संगी हो उसकी प्रेमभाव से मुफ्त दी हुई चीज स्वीकार करनी चाहिए या नहीं ?

Question:- Swami ji ! Be it a satsangi or a non-satsangi, should we accept the thing given free of cost out of love or not?...?

उत्तर - सत्संगियों का हिसाब गुरु के हाथ रहता है मगर गैर-सत्संगी का देना पड़ेगा । यह भी हो सकता है कि पहले का उसने लिया हो और अब अदा कर रहा हो । कर्मों का विधान बड़ा ही गहन है । जो ऊँचे साधक होते है वो ही सकते हैं।