जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! मुझे चिन्ता बनी रहती है कि मेरा भजन नहीं बनता ?

Question:- Swami ji! I keep worrying that my bhajan doesn't get done ?...?

उत्तर - तुम्हारी चिन्ता और परेशानी गुरु की चिन्ता और परेशानी है । इन सब चिन्ताओं को उनके हवाले कर दो और ब्रेफिक्र होकर गुरु के लिए प्रेम को बढ़ाओ, बार-बार सत्संग मिले इसकी लालसा बनाए रखो और बराबर आते जाते रहो । यह तुम्हारा फर्ज है । अगर तुमने सच्चा प्रेम कर लिया तो गुरु तुम्हें रास्ते में नहीं छोड़ेंगे अपने साथ धुर-धाम यानी सत्तनाम, अनामी तक ले जाएंगे | तुम अपने मन की चौकीदारी करते रहो कि वो क्या-क्या गुनाबन पैदा कर रहा है और किन-किन वस्तुओं के पीछे दौड़ रहा है । भजन के समय मन को केवल भजन ही करना चाहिए और कुछ नहीं । मन सुरत (जीवात्मा) का साथ दे देगा तो रास्ता आसान हो जाएगा ।