जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! भजन ध्यान में उन्नति नहीं होती क्या करें ?

Question:- Swami ji ! There is no progress in bhajan meditation, what to do?...?

उत्तर - जब गुरु में अथवा नाम में विश्वास का अभाव रहता है तो वास्तविक उन्नति नहीं हो सकती जिस समय गुरु नामदान देता है उसी वक्त से वह संत्संगी के अंग-संग हो जाता है और बराबर अन्दर से निगाह रखता है । जरुरत पड़ने पर वह बराबर शिष्य की मदद करता रहता है | भजन तब बनेगा जब गुरु से प्यार होगा, तड़प होगी, दर्शन की प्यास बनी रहेगी | गुरु चेतन है उसे हाड़ मानस का पुतला यानी इन्सान समझना भयकर भूल है | गुरु के चेतन स्वरूप की शक्ति की पहचान तभी होती है जब साधक दोनों आंखों के पीछे पहुंचकर प्रकाश में खड़ा हो जाता है और अपनी रुहानी यात्रा प्रारम्भ कर देता है ।