जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! भजन में तरक्की नहीं हौती क्या करें ?

Question:- Swami Ji ! Bhajan Mein Tarakkee Nahin Hautee Kya Karen ?...?

उत्तर - पहला कदम स्वर्ग में पड़ता है जहाँ कोई कष्ट नहीं होता है आनन्द ही आनन्द है | एक बार जब साधना चल पड़ती है तो गुरु साधक को अन्तर में मार्ग दशाते हुए ईश्वर, ब्रह्म, पारब्रहहा सबका दर्शन दीदार कराते हुए सत्तलोक पहुंचा देते हैं जो सारी जीवात्माओं का अपना असली घर है | सत्तलोक से ही सारी जीवात्मायें नीचे उतर कर आई थीं |

Swami ji! There is no progress in bhajan, what to do?

The first step is taken to heaven where there is no suffering and only joy. Once the Sadhana starts, the Guru guides the seeker from within and makes him see God, Brahma, Parabrahha and takes him to Sattalok, which is the real home of all the living souls. All the living souls had come down from Sattalok itself.