जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव

प्रश्न:- स्वामी जी ! नामदान लेने के बाद भी मैंने गुनाह किया है जो क्षमा योग्य नहीं । क्या करें ?

Question:- Swami Ji ! Naamadaan Lene Ke Baad Bhee Mainne Gunaah Kiya Hai Jo Kshama Yogy Nahin . Kya Karen ?...?

उत्तर - आगे गुनाह मत करो | जो किया है उसका भुगतान तो करना ही पड़ेगा । प्रायश्चित करो, रोओ और कठोर श्रम करके सेवा करके पापों को धोओ | साथ में भजन ध्यान करते रहो । हर तरह से दीन बनकर छोटा बन कर चुप रहकर सत्संग में लगे रहो और निरन्तर अपने सत्संग में लगे रहो और निरन्तर अपने गुनाहों की माफी मांगते रहो तो सम्भव है कि गुरु दरबार में माफी मिल सकती है |

Question:- Swami ji! Even after taking Namdaan, I have committed a crime which is unforgivable. What to do ?

Answer: Do not commit sin further. You will have to pay for what you have done. Repent, cry and wash away your sins by doing hard work and service. Keep meditating together. If you become humble in every way, become small, remain silent and remain engaged in satsang, and continuously remain engaged in your satsang and continuously ask for forgiveness for your sins, then it is possible that you may get forgiveness in the Guru s court.