जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
अपना तो रोना यही है, आप कुछ करते नहीं हो।

Apana To Rona Yahee Hai, Aap Kuchh Karate Nahin Ho

तुम कोई सपूत थोड़े हो, तुम तो कपूत हो । यह क्यों नहीं मानते कि सब गलती तो अपनी नाम को, शब्द को जोर देकर पकड़ा नहीं। करने वाले कई-कई बार बैठते हैं। रात में ढाई बजे उठकर यदि साधक रोज भजन करे तो कुछ ही समय में शब्द साफ सुनाई देने लगता है क्योंकि उस अमृत बेला में, गुरू की दया की प्रबल धार है बहती है। सुबह भजन अच्छा बनता है।

सुबह साथ देते हैं-मन-बुद्धि-चित्त। जाड़ा आ रहा है, आप लोग भजन पर ज्यादा जोर दो। जाड़े में भजन ज्यादा बनता हैं। आपको क्या करना है त्याग करना है, आराम नहीं करना है। भजन करना है, एक॑ वक्त भोजन करो, अन्तिम साँस तक कमाई करो । भजन में हिम्मत नहीं हारना चाहिए । रोज-रोज घाट पर बैठ कर के इंतजार करते रहों। मालिक की दया का जब वेग चलेगा तो आवाज आने लगेगी ।

जय गुरु देव
यह मैटर अपना तो रोना यही है किताब से लिया गया है

Your only crying is this, you don't do anything.

You are not a son, you are a fool. Why don't you accept that everyone made the mistake of emphasizing their name and words. Those who do it sit several times. If a devotee wakes up at 2:30 in the night and does bhajan every day, then within a short time the words start being heard clearly because in that nectar time, a strong stream of Guru's mercy flows. Bhajan is good in the morning.

Mind, intellect and mind support you in the morning. Winter is coming, you people should pay more emphasis on bhajan. More bhajans are composed in winter. What you have to do is sacrifice, not rest. You have to do bhajan, eat food once in a while, earn till your last breath. One should not lose courage in bhajan. Keep sitting at the ghat and waiting every day. When the master's mercy increases, the sound will start coming.

Jai Gurudev
This matter is taken from the book Apna To Rona Yahi Hai