जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
हे प्रेमियों! तुम अनहद धुनि के साथ लगो, उसके साथ गुरू आता-जाता है।

He Premiyon! Tum Anahad Dhuni Ke Saath Lago, Usake Saath Guroo Aata-Jaata Hai

अन्दर की साधना में थोड़ी देर लगती है। जिसमें जितनी गन्दगी है, वह उसी के अनुसार धीरे-धीरे साफ होगी। अपने कर्मों पर पश्चात्ताप करो। जब साधन-भजन करते हो तो मतलब यह है कि सफाई तो होती है लेकिन आपको विश्वास नहीं होता है कि कुछ दिखाई नहीं दिया, कुछ सुनाई नहीं दिया। तुमको क्या पता, वहाँ कर्मों की सफाई हो रही है जो चट्टानों की चट्टानें जमा हुई हैं। तुमने घाट क्यों छोड़ दिया? धीरज रख कर साधना करो, यह समझो सफाई हो रही है।

नामदान देने के बाद गुरु-शिष्य के अग-सग रहता है और बराबर सम्हाल करता ता है। जब तुम्हारा समय आ जाय या मुसीबत आ जाये तो घबराना नहीं , मैं तुम्हारे साथ हूँ और प्रेमोजनों ! तुम चिन्ता मत करो अगर तुम्हारा शरीर छूट भी जाय तो तुम्हारी आत्मा को कोई छू भी नहीं सकता। गुरू वहीं मौजूद रहते हैं, जहाँ जीवों का इंसाफ होता है।

गुरु काल के हाथों से तुम्हारी जीवात्मा को छुड़ा लेते हैं। महात्मा क्या करते हैं, वह खाता ही फाड़ देते हैं। जब मरोगे तो कमाया नाम और गुरू काम आता है और कोई मंदद के लिए नहीं आता है। मुझे खून निकल रहा है, नाखूनों से नोच डाला। मैंने बहुत मेहनत की है। सभी इंसान- मनुष्यों से. मोहब्बत और प्यार करता हैँ।

हम सबसे छोटे हैं, जितनी बार चाहो, उतनी बार आपके कदमों में सिर रख दें। जो तुम सोचते हो, मैं सब समझ जाता हूँ मैं तुम्हारी सब बातें जानता हूँ। मैं हर क्षण आपकों देखता रहता हूँ। तुमको यह विश्वास रहे, गुरु सब जगह है। गुरू पल-पल पर सम्हाल करते रहते हैं। तुम क्यों अविश्वासकरंते हो ?

जय गुरु देव
यह मैटर अपना तो रोना यही है किताब से लिया गया है

Hey lovers! You follow the infinite tune, the Guru comes and goes with it.

Inner meditation takes some time. The amount of dirt in it will be gradually cleaned accordingly. Repent of your actions. When you do sadhana-bhajan, it means that cleaning is taking place but you do not believe that nothing was seen, nothing was heard. What do you know, the karmas that have accumulated in the rocks are being cleared there. Why did you leave the pier? Be patient and practice sadhana, understand that cleansing is taking place.

After giving Namdaan, the Guru remains close to the disciple and takes care of him equally. When your time comes or trouble comes, don't be afraid, I am with you and your lovers! Don't worry, even if you leave your body, no one can touch your soul. Guru is present only where justice is done to the living beings.


Guru frees your soul from the hands of time. What a Mahatma does is that he tears up the account itself. When you die, the earned name and Guru are useful and no one comes to help you. I'm bleeding, scratched by my nails. I have worked very hard. All humans – from humans. Loves and loves.

We are the youngest, let us lay our heads at your feet as many times as we wish. I understand everything you think, I know everything you say. I keep looking at you every moment. You must believe that Guru is everywhere. The Guru keeps taking care of us from moment to moment. Why are you a disbeliever?

JaiGurudev
This matter is taken from the book Apna To Rona Yahi Hai