जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
यहाँ तो बूँद बराबर भी नहीं ,वहाँ सुख का सागर लहरें मार रहा है।

Yahaan To Boond Baraabar Bhee Nahin ,Vahaan Sukh Ka Saagar Laharen Maar Raha Hai.

सबको यह बताना जरूरी है कि कि ये भजन ही साथ देगा और बाकी सब कुछ यहीं छूट जाएगा । तुम लोग भजन में लगे रहो, जो होनी है वह तो होगी ही । प्रारव्ध के भोग हैं, उन्हें तो भोगना ही होगा। वचनों को सुनकर होश आना चाहिए। तुम लुट गए, मनुष्य रूपी अनमोल घडा पापों से भर लिया । जितनी श्वाँसें मिली थीं, सब भोग विलास में लगा दिया। तन भी छूट गया।

जो हम इतना कहते हैं, चिल्लाते हैं तो कुछ हमारे ऊपर भी तों दया करो, कपा करो। अरे नर- नारियों ! तुमने अपनी जीवात्मा को महान दुःखों के सागर में डुबो दिया। एक-एक क्षण श्वाँस को पुूँजी खोओ मत । दुनियाँ अँधेरा है। संसार नहीं है, धोखा है। संसार तो आग की भट्टी है, यह तो ऐसे ही जलता रहेगा।

बेटा दुःख देता है, तुम अपना कर्त्तव्य निभाओ और समझो कि पिछला कर्जा चुका रहे हो । लड़की पैदा होती है कि वह तुमसे कुछ ले जो तुम्हारे प्रारब्ध में है, उसे ईश्वर भी चाहे तो नहीं काट सकता । किस्मत-प्रारब्ध अच्छी बनाकर रखो। जैसे-जैसे कर्म किए, उसी के त्रिशूल बन जाते हैं और रोते हैं। कर्मफल सबको भोगना होगा, बुरे काम मत करो। कर्मों की थ्योरी अटल है, यह ईश्वरीय विधान है।

दुःख की घड़ी सबसे बेहतर है, जिसमें मालिक याद आता है, घबराना नहीं चाहिए।। जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता और रहने वाले को कोई भेज नहीं सकता। संसारियों की तरह से सिर मत पटको, यह सोचो मालिक की ऐसी ही इच्छा थी ।

जय गुरु देव
यह मैटर अपना तो रोना यही है किताब से लिया गया है

Here there is not even a single drop, there the ocean of happiness is making waves.

It is important to tell everyone that only this bhajan will support you and everything else will be left here. You people keep engaged in bhajan, whatever is going to happen will definitely happen. These are the sufferings of destiny, we will have to suffer them. One should come to his senses after listening to the words. You have been robbed, the precious pot of human form has been filled with sins. All the breaths I got were spent on pleasures and luxuries. The body also left.

If we say so much and shout, then have some mercy on us too. Hey men and women! You drowned your soul in the ocean of great sorrows. Don't lose your breath even for a moment. The world is dark. There is no world, it is an illusion. The world is a furnace of fire, it will keep burning like this.

The son hurts you, you fulfill your duty and understand that you are repaying the past debt. A girl is born so that she can take something from you which is in your destiny, even if God wants, it cannot be taken away. Keep your luck and destiny good. As each action is performed, it becomes a trident and weeps. Everyone will have to suffer the consequences of karma, do not do bad things. The theory of karma is firm, it is a divine law.

The time of sorrow is the best when one remembers the Lord, one should not panic. No one can stop the one going and no one can send the one who stays. Don't beat your head like the worldly people, think that this was the wish of the Master.

JaiGurudev
This matter is taken from the book Apna To Rona Yahi Hai