जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
इस दुनियाँ से मौन साध लो और चुप हो जाओ ।

Is Duniyaan Se Maun Saadh Lo Aur Chup Ho Jao .

किसी भी कीमत पर तुम बर्दाश्त कर जाओ । कोई कुछ भी कहे आप कान बन्द कर लो। उनकी बातों को मत पकंड़ो सब कुछ मालिक की मौज पर छोड़ दो और भजन करो। अपना काम कर लो, किसी को क्या समझाओगे ? जो अपना काम कर ले, वंही 'होशियार है। ये सत्संग जो सुनाया जा रहा है, वो मिलने-विलने वाला नहीं । ढूँढते रहोगे कि वो चीज अब कर्हीं सुनने को नहीं मिलती जिसने देखा नहीं, वह क्या सुनाएगा ?

तुम गुनाहों से बचो और उससे थोड़ा डरो याद रखो , गुरु महाराज सब देख रहे हैं।

बच्चा! अभी तुम क्या जानोगे महात्माओं को

चरण कमल तूँ झुकतता गुरू चरण पर तोहे जगत झुकावत माथ

जय गुरु देव
यह मैटर अपना तो रोना यही है किताब से लिया गया है

Take silence from this world and become silent.

You can tolerate it at any cost. Whatever anyone says, you close your ears. Don't hold on to their words, leave everything to the master's pleasure and do bhajan. Do your work, what will you explain to anyone? The one who does his work is smart. This satsang which is being narrated is not going to be found or lost. You will keep searching that that thing is no longer available to be heard anywhere, what can one who has not seen it tell?

You should avoid sins and be a little afraid of them, remember, Guru Maharaj is watching everything.

Child What will you know about the Mahatmas now?

You bow at the lotus feet of the Guru and the world bows its head at your feet.

JaiGurudev
This matter is taken from the book Apna To Rona Yahi Hai