जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
स्वामी जी ने 1981 में होली के अवसर पर कहा कि

Swami Ji Ne 1981 Mein Holi Ke Avasar Par Kaha Ki

स्वामी जी ने 1981 में होली के अवसर पर कहा कि

बहुत सी देवियां आई है और ये घर से सोच करके आई है कि हम गुरूमहाराज को गुंजिया खिला देंगे और वो लाई भी है हमारे लिए और खिला देंगे तो स्वामी जी महाराज खुश हो जायेंगे और हमको भजन नही करना पड़ेगा।और बहुत से बच्चे आये है और ये सोचकर के आये है कि हम स्वामी जी को एक लाख रुपये भेंट दे देंगे तो हमको भजन नही करना पड़ेगा।गुरूमहाराज खुश हो जाएंगे

स्वामी जी महाराज ने कहा मेरी बात ध्यान से सुनो गुंजिया पर तो महात्मा रीझते नही,लाख को मैं खाक समझता हूँ और जो मेरे आगे पीछे चलते है अथवा कुटिया के चारो और चक्कर लगाते है उनका नाम मेरे रजिस्टर में दर्ज नही है।

पर्वत पर स्वामी बसे, ह्रदय बसे हुजूर
द्वारे पर दुर्जन बसे लाख कोस के दूर

स्वामी जी महाराज ने कहा जो मेरे आदेश का पालन करते है मैं उनके अंग संग रहता हूँ और उनको मुझसे मिलने की फुर्सत ही नही है

Swamiji said on the occasion of Holi in 1981 that

Many ladies have come and they have come from home thinking that we will feed Gunjiya to Guru Maharaj and he has also brought it for us and if we feed him then Swami Ji Maharaj will be happy and we will not have to do bhajan. And many other children have come. And we have come here thinking that if we gift one lakh rupees to Swamiji, we will not have to do bhajan. Gurumaharaj will be happy.

Swami Ji Maharaj said, listen to me carefully Gunjiya, but the Mahatma does not get angry, I consider lakhs as ashes and the names of those who follow me or walk around the hut are not registered in my register.

Lord resides on the mountain, sir resides in the heart
Evil beings settle at the door, a million miles away

Swami Ji Maharaj said, I remain with those who follow my orders and they do not have time to meet me.