जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
एक दिन सारे देश में रिश्वत लेना बंद हो जायेगा

ek din saare desh mein rishvat lena band ho jaayega

एक दिन सारे देश में रिश्वत लेना बंद हो जायेगा

अब हम इतने गिर चुके हैं कि बिना किसी के मदद के उठ नहीं सकते हैं। मैं गांव-गांव में उपदेश करता हूं कई करोड़ लोग भारत में तैयार है गावों में रहने वाले किसान खेती का काम करने के बाद परिवार की सेवा करने के बाद साधना करते है और दिव्य चक्षु मिलता है। इसी चक्षु के लिए हम पूंजा करते हैं, रामायण पढ़ते हैं, व्रत करते हैं तीर्थों में जाते हैं ।

मैंने लोगों को रोते हुए देखा, बिलखता देखा तो दया आई मैंने यह भी देखा कि कुछ अधिकारी न्याय करना चाहते हैं पर न्याय नहीं कर सकते । बेचारे क्या करें । उनसे कहा जाता है कि आपने ऐसा नहीं किया तो नैनीताल के उस पार भेज देंगे। खैर कोई बात नहीं तुम घबड़ाओ नहीं, तुम्हारा भी समय आयेगा।

रिश्वत लेने वालों का या बुरे लोगों का न्याय तुरंत उसी स्थान पर होगा और वहीं से सीधे जेलखाने भेज दिये जायेंगें। अगर थोड़े लोगों को यह सजा मिल गई तो रिश्वत तो सारे देश में अपने आप ही बंद हो जायेगी। रिश्वत के नाम से लोग थर-थर कापेंगे। सारी सृष्टि में जब अधर्म फैल जाता है। सत्य को सत्य लोग नहीं समझते, धर्म को धर्म नहीं समझते |

मन बुद्धि सभी दूषित हो गये और उसमें मवाद पैदा हो गया, जखम पैदा हो गया, कोढ़ पैदा हो गया तो फिर इसकी दवा तो मंहात्मा ही देंगे। कृष्ण ने कहा कि सृष्टि में ऐसे वर्णशंकर लोग हो जाते हैं तो ऐसे समय में परिवर्तन हुआ करता है। रामायण में भी इस बांत का जिक्र आया हैं।

मुझे तो स्वप्न हुआ और आवाज आई कि लोगों को बंता दो कछ दिनों तक मैं इसका अध्ययन करता रहा। मेरा स्वप्न कभी भी गलत नहीं हो सकता है। पर्चो में लिखा कि तकलीफ आ रही है। कलयुग में जो गंदगी आ गई है उसे धुला लो।

जय गुरु देव
यह मैटर अतीत के आईने में किताब से लिया गया है

One day bribe taking will stop in the entire country

Now we have fallen so much that we cannot get up without someone s help. I preach in every village. Many crores of people are ready in India. Farmers living in villages, after doing farming work, after serving their families, do sadhana and get divine eyes. For this eye we worship, read Ramayana, observe fast and go to pilgrimages.

When I saw people crying, I felt pity. I also saw that some officers want to do justice but cannot do justice. What should the poor guy do? They are told that if they do not do this, they will send them to the other side of Nainital. Well, it doesn t matter, don t worry, your time will come.

Those who take bribe or the bad people will be immediately judged at the same place and from there they will be sent directly to the jail. If a few people get this punishment then bribery will automatically stop in the entire country. People will tremble at the name of bribe. When unrighteousness spreads in the entire creation. People do not understand truth as truth, do not consider religion as religion.

The mind and intellect have all become contaminated and pus has developed in it, wound has developed, leprosy has developed, then only the great soul will give the medicine for it. Krishna said that when there are such people of different colors in the universe, then at such times a change takes place. This issue has also been mentioned in Ramayana.

I had a dream and a voice came telling me to share it with people. I kept studying it for a few days. My dream can never go wrong. It was written in the leaflets that I was feeling pain. Wash away the dirt that has come in Kaliyuga.

Jai Gurudev
This Matter is taken from the book In the Mirror of the Past