जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

आया शरण तुम्हारी गुरु पार कीजिये, अब तक किए जो पाप उन्हें माफ कीजिये।

Aya Sharan Tumhari Guru Par Kijiye Ab Tak Kiye Jo Pap Unhe Maf Kijiye

आया शरण तुम्हारी गुरु पार कीजिये,
अब तक किए जो पाप उन्हें माफ कीजिये।

तुम बिन न इस जहान में आता है कुछ नजर।
दुनिया है छल फरेब की मिलती नहीं डगर।
किस्मत से आप मिल ही गये, उद्धार कीजिए।।


मतलब की है दुनिया, कोई अपना है नहीं।
जाना है खाली हाथ संग जाएगा कुछ नहीं।
कामादि दुश्मनों को स्वामी मार दीजिए।।

साधन भजन बड़ा दो गुरु विनती कर रहा।
मन काबू में है नहीं मेरे धोखा दे रहा।
चाहूं दया तुम्हारी, मुझे पार कीजिए।।

आया शरण तुम्हारी गुरु पार कीजिये,
अब तक किए जो पाप उन्हें माफ कीजिये।।